23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी का नेपाल में भव्य स्वागत,दी गयी 21 तोपों की सलामी

नयी दिल्‍ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे. नेपाल में मोदी का भव्य स्वागत किया गया. नेपाली प्रधानमंत्री ने अपना प्रोटाकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर पहुंचे और मोदी की अगवानी की. नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला प्रोटोकॉल से अलग हटकर सीधे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और मोदी की […]

नयी दिल्‍ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे. नेपाल में मोदी का भव्य स्वागत किया गया. नेपाली प्रधानमंत्री ने अपना प्रोटाकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर पहुंचे और मोदी की अगवानी की. नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला प्रोटोकॉल से अलग हटकर सीधे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और मोदी की अगवानी की. पिछले 17 में नेपाल का दौरा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. हवाई अड्डे पर नेपाल के उप प्रधानमंत्री बाम देव गौतम और प्रकाश मान सिंह भी मौजूद थे.

* 21 तोपों की दी गयी सलामी

मोदी को हवाई अड्डे पर ही रंगारंग समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इस मौके पर भारत और नेपाल के राष्ट्रगान भी बजाये गए. नेपाली सेना ने मोदी को 21 तोपों को सलामी दी. हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.

* हायेत होटल में ठहरे हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे होटल हायेत गये. मोदी के रहने की व्‍यवस्‍था इसी होटल में की गयी है. इसी होटल में मोदी और नेपाल के विदेश मंत्री से बातचीत हुई. हवाई अड्डे से होटल के बीच 10 मिनटों के सफर के दौरान सड़कों पर लोग बड़ी संख्या में देखे गये और वे झंडे लहरा रहे थे और अपने कैमरों एवं मोबाइल फोन से तस्वीरें ले रहे थे.

* कई मुद्दों पर होगी कोइराला से बातचीत

दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान मोदी अपने समकक्ष कोइराला के साथ बातचीत करेंगे और अन्य राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे. उन्हें नेपाल की संविधान सभा को संबोधित करने का दुर्लभ सम्मान भी मिलेगा.

अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि व्यापार, निवेश, पनबिजली, कृषि, एग्रो संसाधन, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति और खेल सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए उपाय चिह्नित कर वह संबंधों को नया आयाम देने के उद्देश्य से नेपाली नेतृत्व के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. रवानगी से पहले, कल जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा अपने दौरे को लेकर मैं उत्साहित हूं और इस बात पर खुश हूं कि प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही सप्ताह बाद वहां जा रहा हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने नेपाल के विकास कार्यों को भारत द्वारा सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी इस यात्रा को लेकर ‘‘उत्सुक’’ हैं तथा उम्मीद है कि इससे संबंधों में ‘‘नया अध्याय’’ शुरु होगा और यह क्षेत्रीय भागीदारी को बढाने के लिए एक आदर्श एवं उत्प्रेरक के रुप में काम करेगी.

उन्होंने कहा कि वह ‘‘नये संबंध’’ बनाने के लिए नेपाली नेतृत्व के साथ काम करने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि वह व्यापार एवं निवेश, पन बिजली, कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति एवं खेल सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए कदमों की पहचान कर नये संबंध बनाना चाहते हैं.

मोदी नेपाल में अपने समकक्ष सुशील कोइराला से वार्ता करेंगे और उद्योग एवं व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर विचार विमश करेंगे कि नये डिजिटल युग की पूरी संभावनाओं का लाभ कैसे उठाये जाये ताकि दोनों देशों के युवाओं को सशक्त किया जा सके और नये अवसर सृजित किये जा सकें.

मोदी की दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बिजली जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. भारत पडोसी देश के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर सकता है.

पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा की पूर्व संध्या पर मोदी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपनी यात्रा को लेकर उत्सुक हूं और प्रसन्न हूं कि प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही हफ्ते बाद वहां जा रहा हूं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा से भारत नेपाल संबंधों में एक नया अध्याय खुलेगा.

इसकी विशेषता अधिक राजनीतिक संपर्क कायम करना और हमारे असाधारण व्यापक आधार वाले संबंधों के पूर्ण फलक पर नजदीकी सहयोग कायम करना होगी. यह समृद्धि के मकसद से दक्षिण एशिया के लिए आदर्श एवं उत्प्रेरक के रुप में काम करेगी.’’

नेपाल को एक करीबी मित्र एवं पडोसी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें नेपाल के सामाजिक-आर्थिक विकास में अग्रणी भागीदार होने का गौरव प्राप्त है. हम नेपाल के विकास प्रयासों में अपना समर्थन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा में प्रकृति, इतिहास, संस्कृति, आध्यात्म एवं धर्म की साझा विरासत की झलक मिलती है.

उन्होंने कहा, ‘‘इससे मेरी सरकार द्वारा नेपाल के साथ हमारे संबंधों को दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता तथा हमारे संबंधों को सर्वथा नई उंचाइयों पर ले जाने का हमारा दृढ निश्चय उजागर होता है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक दायरे के बारे में नेपाली नेतृत्व के साथ विस्तार से चर्चा करने का अवसर प्राप्त होगा.

उन्होंने कहा कि वह नेपाल के नेतृत्व के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं ताकि ‘‘हमारे तेजी से बदल रहे दोनों देशों के बीच नई शताब्दी में नये संबंध बनाये जा सकें.’’ प्रधानमंत्री ने 23 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भारत नेपाल संयुक्त आयोग की हालिया बैठक का उल्लेख किया और कहा कि इसमें आर्थिक संबंधों, व्यापार एवं संपर्क कायम करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हमारे द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे की समीक्षा की गयी.

उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए हमारी मौजूदा परियोजनाओं से सीमाओं के दोनों ओर रह रहे लोगों की आर्थिक समृद्धि की शुरुआत होगी और संपर्क बढेगा.’’ मोदी ने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों पक्ष विकास सहयोग को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेपाली नेतृत्व के साथ हमारे देशों के मध्य लोगों के बीच संबंध को और मजबूत बनाने तथा हमारी खुली सीमा के दोनों ओर लोगों विशेषकर युवाओं के बीच बाधाहीन संपर्क कायम करने के बारे में विचार विमर्श करुंगा.’’

मोदी ने 26 मई को उनके शपथ ग्रहण समारोह में कोइराला द्वारा व्यक्त की गयी प्रसन्नता का स्मरण करते हुए कहा कि इससे भारत के साथ नेपाल के लोगों की एकजुटता और लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई.

उन्होंने कहा कि नेपाल ने अपनी शांति प्रक्रिया तथा बहु दलीय राजनीति की ओर राजनीतिक संक्रमण में प्रशंसनीय प्रगति की है. मोदी ने कहा, ‘‘नवंबर 2013 में संविधान सभा सह संसदीय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होना नेपाली नेतृत्व और नेपाल के लोगों की दूरदर्शिता का एक अन्य प्रमाण है.’’

प्रधानमंत्री ने नेपाल के लोगों और निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें नेपाली संसद को संबोधित करने का दुर्लभ सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे लिए नेपाल यात्रा का एक महत्व यह भी है कि मुझे सावन के सोमवार के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा.’’

– मोदी का कार्यक्रम

* नेपाल के पीएम सुशील कोइराला से वार्ता

* संविधान सभा को करेंगे संबोधित

* नेपाल के व्यापार समुदाय की बैठक को करेंगे संबोधित

* पशुपतिनाथ मंदिर की विशेष पूजा में लेंगे हिस्सा

* विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात

– इन मुद्दों पर बात !

* बिजली व संस्कृति के क्षेत्र में कर सकते हैं समझौते

* भारत आर्थिक सहायता की कर सकता है घोषणा

* रक्षा, सुरक्षा, प्रशिक्षण, अभ्यास और कनेक्टिविटी क्षेत्रों में बढ़ावा

* नदियों के प्रबंधन, बाढ़ आंकड़ों के आदान-प्रदान पर चर्चा संभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें