19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर: समझौते पर हस्ताक्षर, नौ को उद्घाटन

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर सहमति पत्र पर गुरुवार को हस्ताक्षर की प्रक्रिया जीरो प्वाइंट पर पूरी कर ली गयी. भारत की ओर से गृह मंत्रालय के अधिकारी एससीएल दास और पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोहम्मद फैसल ने आधिकारिक पत्र पर हस्ताक्षर किया. इस कॉरिडोर का […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर सहमति पत्र पर गुरुवार को हस्ताक्षर की प्रक्रिया जीरो प्वाइंट पर पूरी कर ली गयी. भारत की ओर से गृह मंत्रालय के अधिकारी एससीएल दास और पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोहम्मद फैसल ने आधिकारिक पत्र पर हस्ताक्षर किया.
इस कॉरिडोर का उद्घाटन नौ नवंबर को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने के मसौदे पर असहमति होने के बावजूद तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत ने एग्रीमेंट पर साइन करने का फैसला लिया. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था पांच नवंबर और दूसरा जत्था छह नवंबर को रवाना होगा.
11 ,000 रुपये से ज्यादा कैश नहीं ले जा सकते श्रद्धालु
1420 रुपये देना होगा प्रवेश करने के लिए
07 किग्रा का एक ही बैग ले जा सकने की होगी अनुमति, बैग पर्यावरण के अनुकूल होना चाहिए
13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व 75 वर्ष या अधिक उम्र के वृद्धों को समूह का हिस्सा बन करनी होगी यात्रा
5,000 श्रद्धालुओं को हर दिन बिना वीजा के इस पवित्र स्थल तक आने की दी जायेगी अनुमति
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु, चार दिन पहले किया जायेगा कंफर्म
सुबह से शाम तक खुला रहेगा कॉरिडोर, सुबह यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को उसी दिन लौटना होगा वापस
कुछ विशेष दिनों को छोड़कर (जिनके बारे में पहले से सूचना दी जायेगी) कॉरिडोर पूरे साल खुला रहेगा तीर्थयात्रियों के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें