चंडीगढ़ :बीजेपी को हरियाणा में सिर्फ 40 सीटें मिली थीं और 6 सीटों की दरकार थी. शुक्रवार सुबह तक भारतीय जनता पार्टी को 5 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन कर दिया है, जिसमें गोपाल कांडा भी शामिल हैं.
Somvir Sangwan, Independent Winning Candidate from Haryana's Dadri constituency on being asked if he will extend support to BJP led government: I have given my support. pic.twitter.com/KmhvtCYZDi
— ANI (@ANI) October 25, 2019
इन पांच के अलावा दो अन्य विधायक जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं.इसके बाद दोपहर को दो और निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान- दादरी और धर्मपाल गोंदर- नीलोखेड़ी ने जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात की. दोनों ही नेता भाजपा को समर्थन कर सकते हैं.खास बात यह है कि निर्दलीयों में 5 बीजेपी के बागी हैं.
#WATCH Haryana Lokhit Party's Gopal Kanda,candidate from Sirsa assembly seat:All independent candidates have extended their unconditional support to BJP. My father was associated with RSS since 1926,fought 1st general elections of the country after independence on Jansangh ticket pic.twitter.com/FeS9c9Valq
— ANI (@ANI) October 25, 2019
हरियाणा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद भाजपा नेता मनोहरलाल खट्टर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने और आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए. राज्य विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गयी. चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं. स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी दिल्ली में
हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर आने के बाद कांग्रेस राजनीतिक हलचल पर पूरी नजर बनाए हुए है और फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोल रही है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से दिल्ली पहुंच गये हैं. उनकी शुक्रवार सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद से मुलाकात हो सकती है. हुड्डा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे.