चुनावी दंगलः जानिए कौन है गोपाल कांडा, जो हरियाणा में अचानक बना किंगमेकर
नयी दिल्लीः हरियाणा विधान चुनाव के नतीजों और आ रही सरकार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. मतगणना के दौरान ऐसा लग रहा था कि जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनेंगे मगर, मतगणना के बाद 10 सीट आने के कारण समीकरण ही बदल गए. भाजपा को 40 सीटें जबकि कांग्रेस को 30 सीटें […]
नयी दिल्लीः हरियाणा विधान चुनाव के नतीजों और आ रही सरकार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. मतगणना के दौरान ऐसा लग रहा था कि जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनेंगे मगर, मतगणना के बाद 10 सीट आने के कारण समीकरण ही बदल गए. भाजपा को 40 सीटें जबकि कांग्रेस को 30 सीटें मिलीं. भाजपा को बहुमत के लिए 46 सीटों के लिए यह जरूरी था कि निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने पाले में करे. इसी दौरान एक नाम नेता का नाम तेजी से उभरा जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा.
इस नाम को भाजपा का संकटमोचक कहा जाने लगा. उस नेता का नाम था गोपाल कांडा. गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा से जीत दर्ज की है. जीत के तत्काल बाद कांडा ने बहुमत के जादुई आंकड़े से छह कदम दूर रहकर संकट में फंसी भाजपा का बिना शर्त समर्थन करने की घोषणा कर दी.
विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा को कुल 40 सीटें मिली लेकिन सत्ता में पहुंचने के लिए 46 का जादुई नंबर चाहिए. ऐसे में अब सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की जरूरत है और भाजपा ने अन्य विधायकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इसी संपर्क में एक ऐसा नाम सामने आया है, जो कभी विवादों का हिस्सा था और जिसपर हरियाणा में राजनीतिक बवाल हो चुका है.
गोपाल कांडा अब हरियाणा में किंगमेकर बनकर सामने आए हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा से जीत दर्ज की है, लेकिन उनकी इकलौती सीट हरियाणा की सत्ता में अहम भूमिका निभाने जा रही है. गुरुवार को नतीजों के बाद गोपाल कांडा, एक अन्य विधायक रंजीत सिंह चौटाला एक चार्टड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
यहां उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, इसी के साथ ये भी तय हो गया कि वह भाजपा को समर्थन देने जा रहे हैं. उनके साथ पांच अन्य र्निदल विधायकों ने भाजपा को समर्थन का एलान कर दिया है.