भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्याभ्यास 31 अक्टूबर से, आतंकवाद विरोधी अभियानों पर आधारित होगा युद्धाभ्यास

नयी दिल्ली: बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर 2019 से भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त अभ्यास शुरू होगा. दोनों सेनाओं के बीच इस संयुक्त सैन्याभ्यास को शक्ति नाम दिया गया है. अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांसीसी सेना के जवान और अधिकारी 26 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे. आतंक रोधी अभियानों पर होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 2:14 PM

नयी दिल्ली: बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर 2019 से भारत-फ्रांस सेना का संयुक्त अभ्यास शुरू होगा. दोनों सेनाओं के बीच इस संयुक्त सैन्याभ्यास को शक्ति नाम दिया गया है. अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांसीसी सेना के जवान और अधिकारी 26 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे.

आतंक रोधी अभियानों पर होगा आधारित

सेना के प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने शुक्रवार को बताया कि यह अभ्यास पूरी तरह से आंतकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगा. दोनों देशों की सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2019 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा.

ये रेजिमेंट्स लेंगी युद्धाभ्यास में हिस्सा

इस युद्वाभ्यास में भारत की ओर से सप्त शक्ति कमांड के अधीन सिख रेजिमेंट और 6 आर्म्ड बिग्रेड की 21 मरीन इंफेंट्री रेजिमेंट के जवान एवं अधिकारी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2016 में दोनों देशों के बीच यहां शक्ति युद्वाभ्यास हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version