Loading election data...

शिवसेना के संजय राउत ने साधा भाजपा पर निशाना, देखें कार्टून

मुंबई :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा की सीटों की संख्या में 2014 चुनाव के मुकाबले कमी दिखने के एक दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक कार्टून पोस्ट कर अपनी पार्टी के गठबंधन साझेदार पर निशाना साधा. राउत ने कार्टून अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है . इसमें एक बाघ (शिवसेना पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 3:45 PM

मुंबई :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा की सीटों की संख्या में 2014 चुनाव के मुकाबले कमी दिखने के एक दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक कार्टून पोस्ट कर अपनी पार्टी के गठबंधन साझेदार पर निशाना साधा. राउत ने कार्टून अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है .

इसमें एक बाघ (शिवसेना पार्टी चिह्न) को दिखाया गया है जिसने घड़ी (राकांपा चुनाव चिह्न) का एक लॉकेट पहना हुआ है और कमल (भाजपा पार्टी चिह्न) को सूंघ रहा है. पोस्ट का शीर्षक ‘‘बुरा ना मानो दिवाली है” दिया गया है. यह भले ही मजाक में लिखा गया हो लेकिन इससे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान की याद ताजा हो जाती है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साथ आयें.
चव्हाण ने बृहस्पतिवार को ‘‘रोचक संभावना” की बात की थी कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साथ आयें. 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 105 सीटें जीती हैं जबकि शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं. राकांपा 54 सीटों पर जबकि कांग्रेस 44 सीटों पर जीती है. 2014 विधानसभा चुनाव की तुलना में शरद पवार नीत राकांपा की सीटें बढ़ी हैं जबकि भाजपा की सीटें कम हुई हैं. तब भाजपा को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और राकांपा को 41 सीटें मिली थीं. इस बीच शुक्रवार को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के प्रथमपृष्ठ पर एक बड़ा शीर्षक था जिसमें दावा किया गया था कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के पास महाराष्ट्र में ‘‘सत्ता की चाबी” है.

Next Article

Exit mobile version