मुर्मू जम्मू-कश्मीर, माथुर लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त, मलिक गोवा भेजे गये

नयी दिल्ली : आईएएस अधिकारियों गिरीश चंद्र मुर्मू और आरके माथुर को क्रमश: जम्मू कश्मीर और लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी. इसके अलावा पीएस श्रीधरन पिल्लई को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. मुर्मू जहां गुजरात काडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 8:30 PM

नयी दिल्ली : आईएएस अधिकारियों गिरीश चंद्र मुर्मू और आरके माथुर को क्रमश: जम्मू कश्मीर और लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी. इसके अलावा पीएस श्रीधरन पिल्लई को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है.

मुर्मू जहां गुजरात काडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं और केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव के तौर पर कार्यरत हैं, वहीं माथुर 1977 बैच के अधिकारी हैं. वह रक्षा सचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) हैं. दोनों केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्तूबर को अस्तित्व में आ जायेंगे. मोदी सरकार ने गत पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिये थे. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के वर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा को लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया. श्री मुर्मू और माथुर एक नवंबर को उपराज्यपाल पद का शपथ ग्रहण करेंगे. श्री मुर्मू और श्री माथुर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहले उपराज्यपाल होंगे.

गौरतलब है कि मंगलवारको ही मलिक मलिक ने कहा था कि देश में राज्यपाल की स्थिति बहुत ही कमजोर है क्योंकि उन्हें संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने या अपने दिल की बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा था राज्यपाल को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने या अपने दिल की बात कहने का अधिकार नहीं होता है. मैं लगभग तीन दिनों तक आशंकित रहता हूं कि दिल्ली में मेरे शब्दों ने किसी को नाराज तो नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version