हरियाणा के 90 में 75 विधायक करोड़पति, औसत संपत्ति 18 करोड़

नयी दिल्ली : चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के एक विश्लेषण में कहा गया है कि हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान विधानसभा में 90 में से 75 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी. इसका अर्थ है करोड़पति विधायकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 7:22 AM
नयी दिल्ली : चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के एक विश्लेषण में कहा गया है कि हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान विधानसभा में 90 में से 75 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी. इसका अर्थ है करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अनुसार हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत 18.29 करोड़ रुपये है, जबकि 2014 में यह 12.97 करोड़ रुपये था.
एडीआर की रिपोर्ट: पिछली बार से 10 फीसदी बढ़ी करोड़पति विधायकों का संख्या
भाजपा में करोड़पति ज्यादा
एडीआर के विश्लेषण के अनुसार भाजपा के 40 में से 37 विधायक और कांग्रेस के 31 में से 29 विधायक करोड़पति हैं. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के सभी 10 विधायक सबसे अमीर हैं, जिनकी औसत संपत्ति 25.26 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार 57 विधायकों की उम्र 41 से 50 वर्ष के बीच है. 62 विधायकों के पास स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है.
2019
90 कुल निर्वाचित विधायक
84 करोड़पति विधायक
18.29 करोड़ रुपये प्रति विधायक की औसत संपत्ति है
2014
90 कुल निर्वाचित विधायक
75 करोड़पति विधायक
12.97 करोड़ रुपये थी विधायकों औसत संपत्ति
12 विधायकों पर आपराधिक मामले
बारह विधायकों पर आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें से सात पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामले विभिन्न अदालतों चल रहे हैं. इनमें बहुचर्चित गोपालकांडा भी शामिल हैं, जिनके बारे में चर्चा चल रही है कि वह भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने में मदद कर सकते हैं. आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों में से चार कांग्रेस से, दो भाजपा से और एक जजपा से हैं. पिछली विधानसभा में केवल नौ विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले होने की बात स्वीकार की थी.
40 कुल विधायक
37 करोड़पति
31 कुल विधायक
29 करोड़पति
दुष्यंत चौटाला की जजपा
10 कुल विधायक
10 करोड़पति
25.26 करोड़ रुपये औसत

Next Article

Exit mobile version