हरियाणा: क्या डिप्टी सीएम के लिए दुष्यंत की मां नैना चौटाला का नाम जजपा बढाएगी आगे ?
चंडीगढ़ : हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ डील फाइनल होने के बाद अब भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में लग गयी है. खबरों की मानें तो जजपा हरियाणा में उपमुख्यमंत्री पद के लिए नैना चौटाला के नाम पर विचार कर रही है. आपको बता दें कि नैना चौटाला जजपा […]
चंडीगढ़ : हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ डील फाइनल होने के बाद अब भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में लग गयी है. खबरों की मानें तो जजपा हरियाणा में उपमुख्यमंत्री पद के लिए नैना चौटाला के नाम पर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि नैना चौटाला जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की मां और अजय चौटाला की पत्नी हैं. अजय चौटाला फिलहाल हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं. हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में नैना ने बाढडा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणबीर सिंह महेंद्र को 13,704 वोटों के अंतर से हराया है.
सूत्रों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. भाजपा ने शुक्रवार को ही जजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने और पार्टी को हरियाणा की अगली सरकार में उपमुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था. दोनों दलों के बीच हुए समझौते के अनुसार मुख्यमंत्री भाजपा का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को मिलेगा.