नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पतियों की संख्या ज्यादा है. उनके द्वारा दाखिल किये गये शपथपत्र के अनुसार इस विधानसभा के कुल 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं. आंकड़ों को अगर प्रतिशत में देखें तो यह कहा जा सकता है कि कुल 93 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. हरियाणा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से अगर तुलना करें, तो इस बार करोड़पतियों की संख्या बढ़ी है.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में 90 में से 75 यानी 83 प्रतिशत विधायक करोड़पति थे. हरियाणा लोकसभा में कुल 10 प्रतिशत करोड़पति बढ़े हैं.
पार्टी के आधार पर करोड़पतियों की संख्या
वर्ष 2019 की विधानसभा में चुने गये करोड़पतियों की संख्या 84 है. अगर हम इसका पार्टी के आधार पर वर्गीकरण करें तो हम पायेंगे कि भाजपा के 40 में से 37 विधायक यानी 93 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. कांग्रेस के 31 में 29 यानी कुल 94 प्रतिशत, जेजेपी के 10 में से 10 यानी सौ प्रतिशत, सात निर्दलीय में से छह विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक करोड़पति हैं.
विधायकों की औसतन संपत्ति
वर्ष 2019 के विधानसभा में चुने गये विधायकों की औसतन संपत्ति 18.29 करोड़ है, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 12.97 करोड़ का है. दलगत स्थिति की बात करें तो भाजपा के 40 विधायकों की औसत संपत्ति 12.04 करोड़ है, जबकि कांग्रेस के 31 विधायकों की औसत संपत्ति 16.32 करोड़ और जेजेपी के 10 विधायकों की औसत संपत्ति 25.26 करोड़ है.
सबसे अधिक संपत्ति वाले विधायक
हरियाणा के करोड़पति विधायकों की लिस्ट में सबसे ऊपर इंडियन नेशनल लोकदल के मेहम से निर्वाचित विधायक बलराज कुंडू हैं जिनकी कुल संपत्ति 1,41,19,84,037 है. जिसमें चल संपत्ति 1,14,65,80,035 और अचल संपत्ति 26,54,04,002 है.
करोड़पतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कुलदी बिश्नोई हैं. बिश्नोई हिसार से विधायक हैं. इनकी कुल संपत्ति 1,05,54,42,180 है. जिसमें कुल चल संपत्ति 56,72,04,025 और अचल संपत्ति 48,82,38,155 है.
तीसरे स्थान पर हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा हैं, जिनकी कुल संपत्ति 95,43,44,837 है. जिसमें चल संपत्ति 63,38,44,837 और अचल 30,05,00,000 करोड़ है. कांडा सिरसा से विधायक हैं.