Loading election data...

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत, पुनर्वास कार्य तेजी से जारी : बीएस येदियुरप्पा

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 4:20 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

उन्होंने कहा, ‘बाढ़ के चलते लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले की ही तरह उन्हें राहत मुहैया करायी जायेगी. मैंने जिला उपायुक्तों को बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया करने का निर्देश दिया है. इसके लिए राशि जारी कर दी गयी है.’ येदियुरप्पा ने कहा कि कोष की कोई कमी नहीं है.

मुख्यमंत्री ने अगस्त में बाढ़ के दौरान सरकार द्वारा शुरू किये गये राहत उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए पांच लाख रुपये और तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पहले ही जारी किये जा चुके हैं और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,200 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. वहीं, इस हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा बुधवार तक 10,038 मकानों को नुकसान पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version