दिवाली पर हरियाणा में नयी सरकार का शपथ ग्रहण, खट्टर होंगे मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को भाजपा को राज्य में नयी सरकार के गठन का न्योता दिया. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित मनोहर लाल खट्टर ने यहां यह जानकारी दी. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा. खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार […]
चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को भाजपा को राज्य में नयी सरकार के गठन का न्योता दिया. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित मनोहर लाल खट्टर ने यहां यह जानकारी दी. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा.
खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार को सरकार गठन का न्योता दिया है. खट्टर ने बताया कि वह रविवार दोपहर सवा दो बजे राजभवन में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. खट्टर ने बताया कि 57 विधायकों जिनमें भाजपा के 40, जजपा के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया.
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें होना जरूरी है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला समेत भाजपा नेताओं ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया. जजपा नेता ने चौटाला ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा. जजपा ने सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन दिया है.
प्रसाद और भाजपा महासचिव अरुण सिंह पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मुलाकात में शामिल थे. इस दौरान भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने वाले कुछ निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि भाजपा ने कहा है कि वह सरकार गठन के लिए विवादित नेता और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेगी, जो आत्महत्या के लिए उकसाने के दो मामलों में आरोपी हैं. इससे पहले खट्टर और उनके मंत्रिमडंल के साथियों ने राज्यपाल को अपने इस्तीफे सौंपे, जिसे स्वीकार कर लिया गया. राज्यपाल ने खट्टर को नयी सरकार के गठन तक अंतरिम मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा.