बेंगलुरु पहुंचने पर डीके शिवकुमार का जोरदार स्वागत

बेंगलुरु : धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार का शनिवार दोपहर यहां शहर के हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वोक्कालिगा समुदाय के प्रभावशाली नेता शिवकुमार (57) के आने पर समर्थकों ने उन्हें माला पहनायी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 7:39 PM

बेंगलुरु : धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार का शनिवार दोपहर यहां शहर के हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.

वोक्कालिगा समुदाय के प्रभावशाली नेता शिवकुमार (57) के आने पर समर्थकों ने उन्हें माला पहनायी और पटाखा जलाकर उनका स्वागत किया. सेब की एक माला भी उन्हें पहनायी गयी. बेंगलुरु ग्रामीण, रामनगर, मंड्या और आसपास के क्षेत्र में शिवकुमार का अच्छा खासा प्रभाव है. खुली कार में सवार शिवकुमार का एक काफिला हवाई अड्डे से केपीसीसी कार्यालय पहुंचा. इस काफिला में उनके कई समर्थक भी थे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितंबर को धनशोधन मामले में शिवकुमार को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम वह नयी दिल्ली में तिहाड़ जेल से बाहर निकले. उनकी गिरफ्तारी के बाद रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, मंड्या और पुराने मैसूर के अन्य क्षेत्रों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Next Article

Exit mobile version