Loading election data...

भाजपा पर शिवसेना ने बनाया दबाव, कहा : महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथों में

मुंबई : शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट कंट्रोल अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ में है. पार्टी ऐसा तब बोल रही है, जब उसे वर्ष 2014 के मुकाबले इस बार विधानसभा में कम सीटें मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 1:42 PM

मुंबई : शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट कंट्रोल अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ में है. पार्टी ऐसा तब बोल रही है, जब उसे वर्ष 2014 के मुकाबले इस बार विधानसभा में कम सीटें मिली हैं.

राज्य में 1995 से 1999 तक पहली शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे अक्सर ‘रिमोट कंट्रोल’ शब्द का प्रयोग करते थे. शिवसेना अन्य मांगों के साथ-साथ चाहती है कि भाजपा उसे लिखित में ‘सत्ता में बराबरी’ का हक देने का आश्वासन दे और मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल बराबर समय के लिए उसके साथ बांटे.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने स्तंभ ‘रोकटोक’ में संजय राउत ने कहा है, ‘शिवसेना ने इस बार कम सीटें जीती हैं. वर्ष 2014 की 63 के मुकाबले 56 सीटें जीती हैं, लेकिन उसके पास सत्ता की चाबी है.’

Next Article

Exit mobile version