जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने जवानों संग राजौरी में मनाई दिवाली, कहा- आप ही मेरा परिवार हो

श्रीनगर: आज दिवाली है. देशभर में अलग-अलग तरीके से इस पर्व को मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में जाकर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम मोदी के साथ थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भी जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस मौके पर पीएम मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 7:25 PM

श्रीनगर: आज दिवाली है. देशभर में अलग-अलग तरीके से इस पर्व को मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में जाकर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम मोदी के साथ थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भी जवानों के साथ दिवाली मनाई.

इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें दीपोत्सव की बधाई दी. अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर उन सभी जवानों के चेहरे खिल गए जो अपने-अपने घरों से दूर देश की सुरक्षा में तैनात हैं.

जवानों से बोले- आप मेरा परिवार हैं

जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने उन्हें संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में ये परंपरा रही है कि लोग अपने-अपने परिवारों के साथ दिवाली मनाते हैं, इसलिए मैंने भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने का फैसला किया. पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि मैं यहां आपके साथ दीपोत्सव का जश्न मनाने के लिए आया हूं क्योंकि आप लोग ही मेरा परिवार हैं.

#WATCH PM Narendra Modi to Army jawans in Rajouri,J&K: It is a tradition that people celebrate #Diwali with their families, I also decided to celebrate it with my family. So I have come here to celebrate with you. You are my family. pic.twitter.com/UcOJvlQTfB

— ANI (@ANI) October 27, 2019

जवानों की वीरता को बताया अद्वितीय

उन्होंने राजौरी सेक्टर में सेना के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वैसे तो कई सीमाक्षेत्र हैं लेकिन जहां आप हैं वो अद्वितीय है. पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध हो, घुसपैठ हो या किसी अन्य तरह की अशांत करने वाली गतिविधि, इसका खामयाजा उसे भुगतना पड़ा जिसने ऐसा प्रयास किया. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसने कभी पराजय नहीं देखी. पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग ना केवल विजयी हैं बल्कि अजेय भी हैं.

सेना को आधुनिक बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली सेलिब्रेशन के बाद सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, अब समय बदल गया है. उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल आधुनिक होने चाहिए, हमारे हथियार और गोला-बारूद आधुनिक होना चाहिए. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमारा प्रशिक्षण स्तर वैश्विक मानकों के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के चेहरे पर तनाव की रेखा नहीं दिखनी चाहिए.

पठानकोट एयरबेस का निरीक्षण किया

बता दें कि राजौरी में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट एयरबेस भी गए. वहां उन्होंने भारतीय वायु सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने यहां रखे गए नए अमेरिकी लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे का भी निरीक्षण किया.

जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद पठानकोट एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, जब मैंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और सशस्त्र बल के कर्मियों से मिलता था तो ये जानकर पीड़ा होती थी कि कोई राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि संसद की तुलना में युद्ध स्मारक में लोग अधिक संख्या में आते हैं.

Next Article

Exit mobile version