अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने पर अड़ा पाकिस्तान, भारत ने कहा- फैसला खेदजनक

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कुछ दिनों में सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं. यहां दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत और समझौता होगा. लेकिन इस यात्रा में एक पेंच आ गया है. दरअसल, भारत की तरफ से पाकिस्तान को सूचना दी गयी थी कि पीएम मोदी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 9:15 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कुछ दिनों में सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं. यहां दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत और समझौता होगा. लेकिन इस यात्रा में एक पेंच आ गया है. दरअसल, भारत की तरफ से पाकिस्तान को सूचना दी गयी थी कि पीएम मोदी का विशेष विमान पाकिस्तानी हवाई इलाके से गुजरेगा, लेकिन पाकिस्तान ने इससे इंकार कर दिया.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि, वे इस आशय की सूचना भारतीय उच्चायुक्त को लिखित बयान के माध्यम से सौंप देंगे.

भारत ने पाक के रूख को बताया खेदजनक

पाकिस्तान के इस रूख से भारत हैरान है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के अति विशेष उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने का पाकिस्तान का फैसला खेदजनक है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान वैसी बात से इंकार कर रहा है जो किसी भी सामान्य देश द्वारा दूसरे देश को नियमित रूप से प्रदान किया जाता है.

नागरिक उड्डयन निकाय को किया सूचित

भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन यानी आईसीएओ के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी देश द्वार अन्य देश को उसकी विशेष उड़ानों के लिए ओवरफ्लाइट की मंजूरी दी जाती है और भारत भी इसकी मंजूरी लेना जारी रखेगा. सरकारी सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के रूख में कोई बदलाव ना आता देख हमने इसे नागरिक उड्डयन निकाय के सामने उठाया है.

भारत ने कहा-पुनर्विचार करे पाकिस्तान

पाकिस्तान के रूख से नाराज भारत के सरकारी सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान हमेशा से कई मामलों को एकतरफा तरीके से दुनिया के सामने पेश करता है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version