नयी दिल्ली: आज दिवाली है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरीकों से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने तो जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. अयोध्या, अमृतसर, केदारनाथ सहित पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों तक में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस खबर में आईए देखते हैं देश के विभिन्न इलाकों से दीपावली की खूबसूरत तस्वीरें.
पूर्वोत्तर राज्य असम से भी दिवाली की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं.
Assam: People celebrated #Diwali in Guwahati. pic.twitter.com/VTBDTF2HNs
— ANI (@ANI) October 27, 2019
उत्तराखंड स्थित ज्योर्तिलिंग केदारनाथ में भी दीपोत्सव मनाया गया. बड़ी संख्या में आज यहां श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. मंदिर के शिखर को जहां लाईटिंग से सजाया गया तो वहीं मंदिर के प्रांगण में दीपमालाएं सजाई गई. पहाड़ की चोटी पर स्थित इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
Uttarakhand: Kedarnath Temple decorated on the occasion of #Diwali pic.twitter.com/wI5Z92FjWC
— ANI (@ANI) October 27, 2019
सिखों के पवित्र स्थल पंजाब स्थित अमृतसर में भी दीपावली की धूम रही. यहां स्थित स्वर्ण मंदिर को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया. स्वर्ण मंदिर को बिजली की रंग-बिंरगी झालरों से सजाया गया तो वहीं पूरे मंदिर प्रांगण में दिये सजाए गए थे. दीपमालाओें से जगमगाता स्वर्ण मंदिर काफी मनमोहक लग रहा है.
#WATCH: Celebrations at Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) on the occasion of Bandi Chhor Diwas in Amritsar, Punjab. pic.twitter.com/c5ie54krFD
— ANI (@ANI) October 27, 2019
छत्तीसगढ़ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने भी अपने साथियों के साथ दीवाली मनाई. बल के 44वीं बटालियन के जवानों ने कैंप में ही दिया जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीवाली मनाई.
Chhattisgarh: Troops of 44 Battalion Indo Tibetan Border Police (ITBP) celebrate Diwali in Rajnandgaon District. pic.twitter.com/Tsv6lJFc1c
— ANI (@ANI) October 27, 2019
अटारी वाघा बॉर्डर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी दिए जलाकर, रंगोली बनाकर और नाच-गाकर दिवाली मनाई. इस दौरान जवानों ने अपने साथियों का मुंह भी मीठा कराया.
Punjab: Border Security Force (BSF) personnel celebrate Diwali near Attari-Wagah border. #Diwali pic.twitter.com/ULlbnvxUfM
— ANI (@ANI) October 27, 2019
यूपी की धार्मिक नगरी अयोध्या की दिवाली इस बार भी खास रही. अयोध्या को उसकी पहचान वापस दिलाने की मुख्यमंत्री योगी की कवायद यहां साफतौर पर दिखाई पड़ी. सरयू नदी के किनारे घाटों को और शहर के तमाम मकानों को रंग-बिरंगी रोशनी और दीपमालाओं से सजाया गया. लोग बड़ी संख्या में यहां इस विंहगम नजारे को देखने के लिए पहुंचे.
#Ayodhya what a nice look in UP pic.twitter.com/xoLXaDCT4b
— आकांक्षा (@Its__Akanksha) October 26, 2019