13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 दिनों से बोरवेल में फंसा है 2 साल का बच्‍चा, पीएम मोदी ने की दुआ

नयी दिल्‍ली/तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी स्थित बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को बचाने का अभियान आज सोमवार को भी जारी है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्‍चे के सकुशल बाहर निकलने की दुआ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरी दुआएं हिम्मती सुजीत विल्सन के साथ हैं. सुजीत […]

नयी दिल्‍ली/तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी स्थित बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को बचाने का अभियान आज सोमवार को भी जारी है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्‍चे के सकुशल बाहर निकलने की दुआ की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरी दुआएं हिम्मती सुजीत विल्सन के साथ हैं. सुजीत को बचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री ई. पलानिसामी से मेरी बात हुई है. वह सुरक्षित रहे इसके लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

फिलहाल जो अपडेट मिल रहे हैं उसके अनुसार बोरवेल के पास अब तक 60 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका है और लगातार ऑपरेशन जारी है. बोरवेल ड्रिलिंग मशीन द्वारा ड्रिलिंग पूरी हो गई है. आगे की ड्रिलिंग रिंग मशीन द्वारा की जा रही है.

गौरतलब हो प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा जब बच्चा और गहराई में फिसल गया. अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई था, लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में टीमों को लगाया गया है.

उन्होंने कहा, हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी, लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही है. हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है. प्रशासन ने कहा कि वे बच्चे की हालत का आकलन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उसके चारों ओर गिली मिट्टी की परत जमी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें