जम्मू-कश्मीर : सोपोर में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, 20 घायल, 6 की हालत बेहद गंभीर

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में एक बस स्टैंड पर सोमवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिससे टीवी रिपोर्ट के अनुसार 20 नागरिक घायल हुए हैं, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के तलाश में छापे मार रही है. अधिकारियों ने बताया कि गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2019 5:41 PM

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में एक बस स्टैंड पर सोमवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिससे टीवी रिपोर्ट के अनुसार 20 नागरिक घायल हुए हैं, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के तलाश में छापे मार रही है.

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों का श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. अन्य घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर कहा, आतंकवादियों ने सोपोर के बस स्टैंड पर एक ग्रेनेड फेंक दिया जिसमें 20 नागरिक घायल हो गये.

गौरतलब है शनिवार को श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकवाश्यों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दल पर ग्रेनेड हमलाकिया था जिसमें छह जवान घायल हो गये थे. सीआरपीएफ का यह दल सुरक्षा चौकी संभाल रहा था, उसी बीच आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका.

Next Article

Exit mobile version