शत्रु ने कहा, मोदी को मेरी जरुरत नहीं
नयी दिल्ली : कैबिनेट में जगह नहीं बना पाये भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को कैबिनेट में शामिल होने की आशा है. इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में कहा कि किसी को मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. मैं उनके फैसले को चुनौती देने वाला कौन होता हूं? हो सकता है कि उन्होंने सोचा […]
नयी दिल्ली : कैबिनेट में जगह नहीं बना पाये भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को कैबिनेट में शामिल होने की आशा है. इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में कहा कि किसी को मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. मैं उनके फैसले को चुनौती देने वाला कौन होता हूं? हो सकता है कि उन्होंने सोचा हो कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं.
अगर उन्हें महसूस होगा, तो मैं निश्चित रूप से जिम्मेदारी निभाऊंगा, लेकिन मैं मंत्री पद मांगने नहीं जाऊंगा. मंत्री बनने की इच्छा के सवाल पर कहा कि ये तो पता है, अच्छे दिन आने वाले हैं.
* आडवाणी पितातुल्य,नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए लालकृष्ण आडवाणी का समर्थन करने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जब संसदीय बोर्ड ने मोदी जी को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया, तो मैं पार्टी के फैसले के खिलाफ कैसे जाता. आडवाणी पितातुल्य व्यक्ति हैं, जबकि मोदी प्रधानमंत्री हैं. आडवाणी दोस्त, गुरु, दार्शनिक मार्गदर्शक हैं. कोई शक नहीं कि मोदी अच्छा काम कर रहे हैं.