केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को दिया भाई दूज का गिफ्ट, आज से DTC बसों में मुफ्त सफर

नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को देर रात डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा मिल गया. आज से दिल्ली में महिलाएं बसों में मुफ्त में सफर कर रही हैं.अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत आज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 9:58 AM
नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को देर रात डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा मिल गया. आज से दिल्ली में महिलाएं बसों में मुफ्त में सफर कर रही हैं.अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत आज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं. महिलाओं को गुलाबी रंग की पास दी जा रही है.
अगस्त में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा करने का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने सोमवार रात में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. महिलाओं को फ्री सफर करने के लिए गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास लेना होगा. यह पास कंडक्टर से ही मिलेगा. इसके लिए महिला सवारी को कोई भुगतान नहीं करना होगा.
दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली सभी डीटीसी (एसी, नॉन एसी), कलस्टर बस में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकती हैं.दिल्ली में लगभग 3500 डीटीसी और 1500 क्लस्टर बसें हैं. डीटीसी बसों में रोजाना 31 लाख और क्लस्टर बसों में 12 लाख यात्री सफर करते हैं. इन 43 लाख कुल यात्रियों में से औसतन 33 प्रतिशत को महिला यात्री माना जाता है. यानी करीब 14 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version