जम्मूः हिमालय क्षेत्र स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट पौराणिक परंपराओं के अनुसार भैयादूज के मौके पर सुबह साढ़े आठ बजे शीतकाल के छह महीनो के लिए बंद कर दिए गए. केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के मौके पर डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु इस शुभ अवसर के साक्षी बनें.
मंगलवार सुबह तीन बजे से ही समाधि पूजा शुरू कर दी गई थी. ठीक आठ बजकर 30 मिनट पर उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाने के बाद केदारनाथ मंदिर के मुख्य कपाट बंद कर दिए गए. जम्मू-कश्मीर आर्मी की बैंड टीम की धुनों ने भी माहौल को भक्तिमय बना दिया.
Uttarakhand: Portals of Kedarnath temple close for the winter season pic.twitter.com/UBFvSgFCi0
— ANI (@ANI) October 29, 2019
मंदिर से उत्सव डोली के बाहर आने के बाद मंदिर की परिक्रमा की गई. साथ ही डोली सीधे अपने गद्दीस्थल के लिए रवाना हो गई. बद्रीनाथ धाम के कपाट की बात करें तो वह अगले माह 17 नवंबर को शाम 5 बजकर 13 मिनट में शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.