जम्मू-कश्मीर: सोपोर स्थित बस स्टैंड में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, हमले में 19 घायल 1 की मौत

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक बस स्टैंड के पास आतंकियों ने भीड़ पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. हमले में 20 लोग घायल हो गए जिनमें से से एक की अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि घायलों में से 06 लोगों की हालत काफी गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 11:53 AM

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक बस स्टैंड के पास आतंकियों ने भीड़ पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. हमले में 20 लोग घायल हो गए जिनमें से से एक की अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि घायलों में से 06 लोगों की हालत काफी गंभीर है. इनका इलाज किया जा रहा है.

सीआरपीएफ चला रही है तलाशी अभियान

हमले के बाद मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की 17वीं बटालियन ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं. कहा जा रहा है कि हमला ऐसे वक्त में हुआ जब यूरोपिय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर है. सुरक्षाकर्मी लगातार आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं.

अनंतनाग में ट्रक ड्राइवर की गोली मार हत्या

इससे पहले आतंकियों ने अनंतनाग जिले में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले भी आतंकियों ने शोपियां जिले में दो ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाया था. दोनों सेब व्यापारी थे. आतंकियों ने तीन लोगों को गोली मारने के बाद उनके ट्रक में आग लगा दी थी. तीन घायलों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

आतंकियों ने हाल के दिनों में सेब व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू किया है जिसके तहत सबसे पहले उन्होंने राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version