”शिवसेना को एक और केंद्रीय मंत्री पद मिला, तो भाजपा की हर बात मान लेंगे उद्धव”

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा और शिवसेनाके बीच छिड़ी रस्साकशी के बीचरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा हैकि भाजपा अगर शिवसेना को एक और केंद्रीय मंत्री पद देती है और अरविंद सावंत का मंत्रालय बदलती है, तो महाराष्ट्र में जो भी प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 10:20 PM

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा और शिवसेनाके बीच छिड़ी रस्साकशी के बीचरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा हैकि भाजपा अगर शिवसेना को एक और केंद्रीय मंत्री पद देती है और अरविंद सावंत का मंत्रालय बदलती है, तो महाराष्ट्र में जो भी प्रस्ताव भाजपा रखेगी, उद्धव ठाकरे उसे मान लेंगे. उन्होंने कहा, भाजपा के पास 105 और शिवसेना के पास 56 सीट हैं, तो साफ है कि मुख्यमंत्रीभाजपा से ही होगा.

यहां यह जानना गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से अब तक पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार गठन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार गठन में कुर्सी को लेकर खींचतान लगातार जारी है. दोनों दलों के बीच जुबानी जंग भी लगातार जारी है. शिवसेना अभी भी 50-50 के फॉर्मूले की मांग पर अड़ी हुई है, मगर शिवसेना के दबाव के आगे भाजपा झुकने के मूड में नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय काकडे ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि शिवसेना के करीब 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जो उनके साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं. बता दें कि शिवसेना के कुल 56 ही विधायक इस बार चुनकर आये हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायक भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहते हैं, वह लगातार कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार में उन्हें भी शामिल किया जाए.

बीजेपी ने बुधवार को शिवसेना से दो टूक कहा है कि कुछ भी कह लें अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने शिवसेना से कभी भी ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद के लिए वादा नहीं किया. उन्होंने कहा, कि मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा.

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा था कि यहां कोई दुष्यंत नहीं हैं, जिनके पिता जेल में हों. यहां हम हैं, जो ‘धर्म और सत्य’ की राजनीति करते हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा के अलावा अन्य विकल्पों के साथ जाने का इशारा किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की पुष्ट की है कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version