370 के बाद कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला, पश्चिम बंगाल के पांच लोगों को गोलियों से भूना

जम्मूः जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकियों की बौखलाहट एक बार फिर सामने आई है. आतंकवादियों ने मंगलवार को कुलगाम में राज्य से बाहर के पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों के इस हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 8:20 AM
जम्मूः जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकियों की बौखलाहट एक बार फिर सामने आई है. आतंकवादियों ने मंगलवार को कुलगाम में राज्य से बाहर के पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों के इस हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी थी. वो कश्मीर में मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे.
आतंकियों ने ये कायराना हरकत तब की है जब यूरोपीय संघ के सांसद राज्या का दौरा करने पहुंचे. राज्य पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मजदूरों की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और दुखी हैं. मुर्शिदाबाद के पांच मजदूरों की जान चली गई. हमारे शब्द मृतक के परिवारों के दुःख को दूर नहीं करेंगे. इस दुखद घड़ी में परिवारवालों को सभी तरह की मदद दी जाएगी.
कुलगाम में आतंकी हमले से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने 48 घंटे का अलर्ट भी जारी किया था. अलर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और देश की राजधानी दिल्ली में आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में हैं. आतंकियों को उनके आकाओं ने मरो या मारो का आदेश दिया है.
आतंकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के कई बड़े सरकारी दफ्तर हैं. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. आतंकियों की कायराना हरकत से साफ है कि वे कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले से बौखलाए हुए हैं और लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाए आतंकी ट्रक ड्राइवरों, कारोबारियों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को टारगेट कर रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों ने एक नॉन-कश्मीरी मजदूर की हत्या कर दी थी। पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 4 ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और दूसरे राज्य से आए 6 मजदूरों की हत्या कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version