तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार बारिश की चेतावनी, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

चेन्नईः तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं. तिरुनेलवेल्ली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए. इसके साथ मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 10:16 AM
चेन्नईः तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं. तिरुनेलवेल्ली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए. इसके साथ मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां लगातार बारिश हो रही है.यहां हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते लोगों को अपने रोजाना कामकाज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में बिजली गिरने की भी आशंका है.
मौसम के हालातों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया गया. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जारी बारिश की वजह से कर्नाटक में भी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. साथ ही मछुआरों को भी समुद्र के नजदीक न जाने की हिदायत दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version