बाघ को बचाने का संदेश देने पत्नी के साथ भारत यात्रा पर कोलकाता के रथींद्र

भुवनेश्वर : बाघ को बचाने का संदेश देने के लिए कोलकाता के रथींद्र दास अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर निकले हैं. 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों को पार कर चुके कोलकाता के इस दंपती का अगला पड़ाव ओड़िशा के मयूरभंज स्थित सिमलीपाल नेशनल पार्क है. अपनी यात्रा के दौरान रथींद्र दास और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 11:11 AM

भुवनेश्वर : बाघ को बचाने का संदेश देने के लिए कोलकाता के रथींद्र दास अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर निकले हैं. 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों को पार कर चुके कोलकाता के इस दंपती का अगला पड़ाव ओड़िशा के मयूरभंज स्थित सिमलीपाल नेशनल पार्क है.

अपनी यात्रा के दौरान रथींद्र दास और उनकी पत्नी देश के विभिन्न बाघ अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व) गये. वहां लोगों से पात की और उन्हें बाघ को बचाने का संदेश दिया. मोटरसाइकिल से ‘बाघ बचाओ’ का संदेश निकले इस दंपती ने अपनी यात्रा को ‘जर्नी फॉर टाइगर’ नाम दिया है.

उल्लेखनीय है कि रथींद्र दास और उनकी पत्नी गीतांजलि ने 15 फरवरी, 2019 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से अपनी यात्रा शुरू की थी. अलग-अलग राज्यों की यात्रा पूरी कर चुके इस दंपती का अभियान अब करीब-करीब अंतिम चरण में है. उनका कहना है कि यात्रा के दौरान लोगों ने उनका काफी सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version