पडसलगीकर Dy NSA नियुक्त, NSA डोभाल के साथ IB में कर चुके हैं काम
मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी-एनएसए) बनाया गया है. उन्होंने आईबी में अपने कार्यकाल के दौरान वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ काम किया था. पडसलगीकर 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने 26 साल तक खुफिया ब्यूरो (आईबी) […]
मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी-एनएसए) बनाया गया है. उन्होंने आईबी में अपने कार्यकाल के दौरान वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ काम किया था.
पडसलगीकर 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने 26 साल तक खुफिया ब्यूरो (आईबी) में काम किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस आयुक्त बनाया गया. वह 2018 में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में सेवानिवृत्त हुए. पडसलगीकर ने कहा कि वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे. महाराष्ट्र पुलिस में उनके सहयोगी 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की जांच में पडसलगीकर की भूमिका की सराहना करते हैं. इस हमले में देश की वित्तीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर 10 आतंकवादियों द्वारा किये गये आत्मघाती हमलों में कुल 166 लोग मारे गये थे.
उनके साथी बताते हैं, पडसलगीकर को मुंबई पुलिस के कमिश्नर के रूप में नियुक्त किये जाने के बाद जब उन्हें अभी सरकारी आवास आवंटित किया जाना था, वह वर्ली में आईपीएस अधिकारियों के भोजनालय में रहते थे. वह हर सुबह बिना किसी सुरक्षा के पास की बेकरी में चले जाते थे. पडसलगीकर भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए गणेश उत्सव जैसे अवसरों पर अपने ड्राइवर और पुलिस कांस्टेबल के घर उनसे मिलने जाते थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए 12 घंटे की ड्यूटी के बजाय आठ घंटे की ड्यूटी शुरू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.