सरकार गठन पर शिवसेना का प्रस्ताव आया, तो कांग्रेस नेतृत्व को भेजेंगे : चह्वाण

मुंबई : कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस को कोई प्रस्ताव भेजती है तो उसे केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जायेगा. भाजपा और शिवसेना ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. भाजपा ने 105 सीटों और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 10:54 PM

मुंबई : कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस को कोई प्रस्ताव भेजती है तो उसे केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जायेगा. भाजपा और शिवसेना ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था.

भाजपा ने 105 सीटों और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन उनके बीच अगली सरकार गठन में सत्ता के बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद और आधे विभाग चाहती है, लेकिन भाजपा ने इन मांगों को नकार दिया है. दूसरी ओर, राकांपा और उसके सहयोगी दल कांग्रेस ने क्रमश: 54 तथा 44 सीटें जीती. चह्वाण ने एक समाचार चैनल से कहा, अगर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम हो जाती है, तो शिवसेना को कुछ कदम उठाने होंगे. अगर शिवसेना सरकार गठन पर कांग्रेस को कोई प्रस्ताव देती है तो हम अपने केंद्रीय नेतृत्व के पास इसे भेजेंगे.

चह्वाण के बयान से एक दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस और राकांपा नेताओं ने कहा कि दोनों पार्टियां विपक्ष में बैठेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग अपनी चिंताओं के मुद्दों से जल्द निपटने के लिए नयी सरकार के गठन की उम्मीद कर रहे हैं चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा, बारिश से फसल को नुकसान हुआ है. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए किसी को तो मुख्यमंत्री बनना होगा. गौरतलब है कि बुधवार को एआईसीसी के महाराष्ट्र के प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सरकार गठन में शिवसेना के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा था, कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बालासाहेब थोराट, अशोक चह्वाण और माणिकराव ठाकरे ने खड़गे के विचारों से सहमति जतायी थी.

Next Article

Exit mobile version