23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पहुंचीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल,राष्ट्रपति भवन में स्वागत, PM मोदी संग द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत

नयी दिल्लीः जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल गुरुवार शाम भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचीं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. मर्केल 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच कई समझौते होंगे. मर्केल का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया […]

नयी दिल्लीः जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल गुरुवार शाम भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचीं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. मर्केल 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच कई समझौते होंगे. मर्केल का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया.

राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मर्केल राष्ट्रगान के दौरान बैठी रहीं. स्वास्थ्य कारणों के आधार पर उन्हें यह विशेष छूट दी गई. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने पीएम मोदी का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और भारतीय प्रतिनिधि दल से भी मुलाकात की.

राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उन्हें वहां मौजूद कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से मिलवाया. राष्ट्रगान के बाद मर्केल ने भारतीय दल से मुलाकात की जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. जर्मनी के प्रतिनिधि दल के सदस्यों से पीएम मोदी का परिचय खुद मर्केल ने कराया.
मर्केल पांचवें आईजीसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी. पीएम मोदी और मर्केल के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हो सकती है और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से भी मिलेंगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘हमारे संबंधों की रणनीतिक संरचना को समृद्ध करते हुए एंजेला मर्केल भारत दौरे की शुरुआत करते हुए दिल्ली पहुंचीं, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वें आईजीसी (अंतर सरकारी विमर्श) की सह अध्यक्षता करेंगी। यह एक साल में दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें