Loading election data...

पवार से मुलाकात के बाद तल्ख हुए शिवसेना के सुर, कहा- अपने दम पर बना सकते हैं सरकार, CM पद पर हमारा हक और जिद भी

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार का गठन नहीं पाया है. मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों में तनातनी और बढ़ती ही जा रही है. मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे दंगल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को फिर तीखे तेवर दिखाए हैं. संजय राउत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 11:47 AM

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार का गठन नहीं पाया है. मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों में तनातनी और बढ़ती ही जा रही है. मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे दंगल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को फिर तीखे तेवर दिखाए हैं.

संजय राउत का कहना है कि लिखकर ले लीजिए, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए भी बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा. संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, ‘साहेब! मत पालिए, अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कई सिकंदर डूब गए.’ हालांकि, इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन शिवसेना नेता का इशारा साफ है कि निशाने पर भारतीय जनता पार्टी है.

गौरतलब है कि संजय राउत ने गुरुवार शाम एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात थी. एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना चाहे तो उसे महाराष्‍ट्र में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्‍यक संख्‍या मिल जाएगी. जनता शिवसेना का ही मुख्‍यमंत्री चाहती है.

राउत का कहना है कि अगर शिवसेना फैसला करती है तो उसे स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी. जनता ने 50-50 फॉर्म्युले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है.

दूसरी ओर, शिवसेना का मुख्‍यमंत्री बनाए जाने को लेकर पार्टी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे के तेवर भी कड़े बने हुए हैं. गुरुवार को सेना भवन में पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मुख्‍यमंत्री पद पाना शिवसेना का सपना है. मैं एक राजनीतिक दल चलाता हूं और मेरी इच्‍छा है कि शिवसेना का सीएम होना चाहिए. इसमें गलत क्‍या है. यह मेरा आग्रह है और इसे मैं आप सबकी मदद से पूरा करूंगा.मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर कोई हमेशा के लिए नहीं बैठ सकता.

उधर, बीजेपी के सूत्र दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है. इसके मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की साझा सरकार बनेगी और देवेंद्र फडणवीस पूरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे. वहीं, दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं, जिनमें एक शिवसेना का होगा और एक बीजेपी का.

सूत्रों का कहना है कि शिवसेना कुछ मलाईदार पदों की मांग कर सकती है. वो केंद्र में राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार भी मांग सकती है. हालांकि शिवसेना विधायक दल की बैठक के बाद सरकार गठन पर औपचारिक बात होगी.

Next Article

Exit mobile version