आज से भारत में बदल गए ये छह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
आज एक नवंबर है. आज से कई सारे बदलाव हुए हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. एक नवंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है. देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी […]
आज एक नवंबर है. आज से कई सारे बदलाव हुए हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
एक नवंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है. देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76.5 रुपये महंगा हुआ है.
एक नवंबर से कारों पर मिलने वाली भारी-भरकम छूट खत्म होने लगेगी. इस समय वाहन कंपनियां कारों पर भारी छूट के साथ कई ऑफर भी दे रही हैं.
एक नवंबर से अब बड़े कारोबारियों को डिजिटल भुगतान लेना अनिवार्य होगा. इसी के साथ ग्राहक या दुकानदार से डिजिटल भुगतान के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) नहीं वसूला जाएगा. बदले हुए ये नियम 50 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले कारोबारियों पर ही लागू होंगे.
महाराष्ट्र में एक नवंबर से सभी सरकारी बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. अब यहां सभी सरकारी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे. नए टाइमटेबल के हिसाब से बैंक अब सुबह नौ बजे खुलेंगे और शाम में चार बजे तक कारोबार होगा.
तेल कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. इसका असर सीधे आदमी की जेब और रसोई पर पड़ता है. गैस की कीमतों में कमी होने से जहां बिल कम आएगा, वहीं कीमत बढ़ने से आपके ऊपर ज्यादा भार पड़ेगा.