Advertisement
पीएम मोदी और एंजेला मर्केल के बीच 5वां भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श, दोनों देशों में हुए कई समझौते
नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुकवार को पांचवे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईसीजी) की सह-अध्यक्षता की. इसके बाद मोदी और मर्केल ने पांचवे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श के लिए हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. आईजसी एक अलग तरह का व्यापक प्रारुप वाला विमर्श है जिसकी अध्यक्षता दोनों नेताओं ने […]
नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुकवार को पांचवे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईसीजी) की सह-अध्यक्षता की. इसके बाद मोदी और मर्केल ने पांचवे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श के लिए हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. आईजसी एक अलग तरह का व्यापक प्रारुप वाला विमर्श है जिसकी अध्यक्षता दोनों नेताओं ने की. इसमें दोनों पक्षों के मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल हुए.
इस कार्यक्रम के बाद दोनों नेताओं ने यहां द्विपक्षीय वार्ता की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का साथ देने की बात कही. भारत और जर्मनी के बीच इस दौरान कुल 17 समझौते हुए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं.पीएम मोदी ने आतंकवाद और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर साझा सहयोग की प्रतिबद्धता जताई.
जर्मनी के चांसलर की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की और उन्हें भारत का अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ यूरोप नहीं पूरी दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्र का नेतृत्व करनेवाली नेता हैं. जर्मनी की चांसलर ने भी भारत की तारीफ करते हुए कहा कि इस देश की विविधता भरी संस्कृति से आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी और भारत के बीच निवेश संबंध बढ़ाने पर जोर दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मर्केल का स्वागत किया. बृहस्पतिवार रात को नयी दिल्ली पहुंचीं मर्केल का वहां रस्मी स्वागत किया गया था. मर्केल ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित किया.
मर्केल ने राष्ट्रपति भवन में कहा था कि भारत और जर्मनी के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जो दोनों देशों के बीच व्यापक एवं बेहद करीबी संबधों को रेखांकित करेंगे. जर्मनी कीजब मर्केल संवाददाताओं से बातचीत कर रहीं थी तब प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ ही थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement