पीएम मोदी आज से अगले तीन दिन तक थाईलैंड में, आसियान-भारत सहित कई सम्मेलनों में करेंगे शिरकत
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो से चार नवंबर तक थाईलैंड के दौरे पर रहेंगे. अपनी तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा के दौरान पीएम मोदी आसियान से जुड़े सम्मेलन और आरसीईपी समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपनी इस यात्रा में 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी […]
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो से चार नवंबर तक थाईलैंड के दौरे पर रहेंगे. अपनी तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा के दौरान पीएम मोदी आसियान से जुड़े सम्मेलन और आरसीईपी समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपनी इस यात्रा में 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) शिखर सम्मेलन और इससे संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. अपनी इस यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री थाइलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्का भी लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही वह तमिल क्लासिक तिरुक्कुरल का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे.
तीन नवंबर को पीएम मोदी थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के साथ 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. थाइलैंड के पीएम ने ही मोदी को बैंकॉक आने का निमंत्रण दिया है. पीएम मोदी आज शाम तक बैंकॉक पहुंच जाएंगे. वह आज शाम सबसे पहले नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. बता दें, थाईलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या करीब ढाई लाख है.
आरसीईपी
क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) ब्लॉक में 10 आसियान समूह के सदस्य (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, लाओस और वियतनाम) और उनके छह एफटीए साझेदार शामिल हैं, जिनमें – भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया , ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं.