दिल्ली :हल्की बारिश-हवा से प्रदूषण स्तर कुछ कम हुआ, हालात अब भी ‘गंभीर”, 32 फ्लाइट्स डायवर्ट
नयी दिल्लीः कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता के ‘अति गंभीर’ श्रेणी के पास पहुंचने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में रविवार सुबह फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. हवा में प्रदूषण के बाद अब बढ़ती धुंध ने एयर ट्रैफिक को प्रभावित किया है. दृश्यता घटने के कारण दिल्ली से […]
नयी दिल्लीः कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता के ‘अति गंभीर’ श्रेणी के पास पहुंचने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में रविवार सुबह फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. हवा में प्रदूषण के बाद अब बढ़ती धुंध ने एयर ट्रैफिक को प्रभावित किया है. दृश्यता घटने के कारण दिल्ली से जाने वाली करीब 32 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया.
Delhi Airport statement: Due to low visibility at Delhi Airport 32 flights have been diverted. pic.twitter.com/k46FNSaSmv
— ANI (@ANI) November 3, 2019
शनिवार को हवा की रफ्तार बढ़ने तथा हल्की बारिश होने से प्रदूषण स्तर कम हुआ था और शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 पर आया था. मौसमविज्ञानियों के अनुसार, रात में हालांकि हवा थम जाने के कारण प्रदूषक एकत्र हो गये और रविवार 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 483 दर्ज किया गया. शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 484 था. उसके बाद प्रशासन ने विद्यालय बंद करवा दिये थे,
निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी थी और हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी. शुक्रवार का अधिकतम एक्यूआई नौ नवंबर, 2017 के बाद सबसे ज्यादा था जब यह 486 पर पहुंचा. दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 490 और 500 के बीच था. एनसीआर में एक्यूआई नोएडा में 487, गाजियाबाद में 483, ग्रेटर नोएडा में 470 और गुड़गांव में 457 था.