सेना के ऑपरेशन ‘मां” ने दिखायी ममता, आतंक का रास्ता छोड़ परिवार के पास वापस आये 50 कश्मीरी युवक

श्रीनगर : कश्मीर स्थित भारतीय सेना की 15वीं कोर की ओर से शुरू की गयी पहल ‘ऑपरेशन मां’ का असर दिखने लगा है. इस पहल के कारण इस साल 50 कश्मीरी युवक आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं. 15वीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लो के निर्देशन में शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2019 5:13 PM

श्रीनगर : कश्मीर स्थित भारतीय सेना की 15वीं कोर की ओर से शुरू की गयी पहल ‘ऑपरेशन मां’ का असर दिखने लगा है. इस पहल के कारण इस साल 50 कश्मीरी युवक आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं. 15वीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लो के निर्देशन में शुरू किये गये इस अभियान में लापता युवकों को खोजने और उनके परिजन तक पहुंचने के काम को अंजाम दिया गया. सेना की 15वीं कोर को चिनार कोर भी कहा जाता है.

चिनार कोर ने घाटी और नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. लेफिनेंट जनरल ढिल्लो ने हाल ही में कहा कि पवित्र कुरान में मां का महत्व समझाते हुए कहा गया है कि पहले अच्छे काम करो, फिर अपनी मां की सेवा करो, फिर अपने पिता के पास जाओ. इसी से मुझे भटके हुए नौजवानों को उनके परिवार तक पहुंचाने में मदद मिली. अभिभावकों की पहचान गुप्त रखते हुए उनके संदेश दिखाकर जनरल ढिल्लो ने उन्हें घाटी का मूल्यवान तोहफा कहा.

उन्होंने कहा कि लोगों के मन में सेना के मानवीय कार्यों के प्रति बहुत सम्मान है. जनरल ने बताया कि कुछ स्थानों पर मुठभेड़ ठीक बीच में रोककर भी आतंकवादियों का समर्पण कराया गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय आतंकी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंसने की सूचना मिलने पर हम उसकी मां का पता लगाते हैं और दोनों की बातचीत कराने का प्रबंध करते हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ मुठभेड़ों का अंत मां-बेटे के करिश्माई मिलन से हुआ है और इस प्रकार सेना के प्रयासों से हमने कश्मीरी युवकों की जान बचायी है. हमें शव गिनने का शौक नहीं है, बल्कि उन युवकों की संख्या गिनना पसंद करते हैं, जिन्हें हमने उनके परिजनों से मिलवाया है. मैं खुश हू कि इस साल 50 युवक अपने परिवार में वापस आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version