अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गयी चेतावनी, कहा- जैश और लश्कर से भारत को खतरा

नयी दिल्ली : अमेरिका ने कहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत के लिए खतरा बने हुए हैं. साथ ही पिछले आम चुनाव में लश्कर से जुड़े प्रत्याशियों को लड़ने की इजाजत देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म-2018’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 8:02 AM
नयी दिल्ली : अमेरिका ने कहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत के लिए खतरा बने हुए हैं. साथ ही पिछले आम चुनाव में लश्कर से जुड़े प्रत्याशियों को लड़ने की इजाजत देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म-2018’ के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रशासन धनशोधन और आतंकवाद निरोध पर वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की कार्य योजना को लागू करने में नाकाम रहा. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों और आतंिकयों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को भी लागू करने में नाकामयाब रहा, जो लगातार आर्थिक संसाधन और कोष जमा कर रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि क्षेत्र आधारित आतंकवादी समूह 2018 में भी खतरा बने रहे. उदाहरण के लिए 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने अपनी क्षमता और भारत और अफगानिस्तान पर हमला करने के अपने इरादे को बरकरार रखा है.
रिपोर्ट में कई अहम बातों का किया गया है खुलासा
सरजमीं पर पनाहगाहों पर लगाम नहीं लगाता पाक
रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार अफगान सरकार और अफगान तालिबान के बीच राजनीतिक सुलह का समर्थन करती है, लेकिन अपनी सरजमीं पर मौजूद पनाहगाहों से अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को अफगानिस्तान में कार्रवाई से नहीं रोकती जिससे अफगानिस्तान में अमेरिकी और अफगान बलों को खतरा है. पाकिस्तान ने टेरर फंडिंग को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को लागू करने का भरोसा दिया था, लेकिन अमल बहुत खराब रहा.
किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया. अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मुगल मैदान के शेरी इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के संयुक्त खोजी दल ने यह कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version