बोले संजय राउत- महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति दोनों बदल रहे हैं, सीएम शिवसेना का ही होगा

मुंबई :महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गतिरोध बरकरार है. मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति दोनों बदल रहे हैं, आप देखेंगे. जिसे आप हंगामा कह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 10:26 AM

मुंबई :महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गतिरोध बरकरार है. मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति दोनों बदल रहे हैं, आप देखेंगे. जिसे आप हंगामा कह रहे हैं, वह हंगामा नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है, इसमें जीत हमारी होगी.

शिवसेना के एनसीपी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की खबरों के बीच मंगलवार को राउत ने कहा कि शरद पवार राज्य के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे. मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान के चलते अब तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को ही घोषित हो गये थे जिसमें भगवा गठबंधन (भाजपा-शिवसेना) को 161 सीटें मिलीं जो 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े 145 से कहीं अधिक है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version