अमरिंदर सिंह ने सिख समुदाय से करतारपुर जाने का किया आग्रह
सुल्तानपुर लोधी : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सिख पंथ को मानने वालों से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान के करतारपुर जाएं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दरबार साहिब में दर्शन का उनका सपना इस सप्ताह पूरा […]
सुल्तानपुर लोधी : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सिख पंथ को मानने वालों से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान के करतारपुर जाएं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दरबार साहिब में दर्शन का उनका सपना इस सप्ताह पूरा हो जायेगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा सिख समुदाय की 70 साल पुरानी मांग को ‘अचानक’ मान लिए जाने पर सोमवार को सिंह ने उसकी मंशा पर सवाल उठाये थे. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘ऐतिहासिक गुरुद्वारे में दर्शन करने का श्रद्धालुओं का सपना नौ नवंबर को पूरा हो जायेगा, जब प्रधानमंत्री डेरा बाबा नानक पर करतापुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे.’
सोमवार को सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान धार्मिक भावनाओं का शोषण कर सिख समुदाय में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है. शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए करतारपुर गलियारे के उद्घाटन में शामिल होंगे. इस अवसर पर पंजाब सरकार ने सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में कई ढांचागत विकास कार्य किए हैं.
सरकारी बयान में कहा गया कि सुल्तानपुर लोधी के चारों ओर 150 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड और एक नया प्रशासनिक संकुल बनेगा. इसके अलावा बहुत सारी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. दिल्ली से सुल्तानपुर लोधी तक प्रकाश पूरब एक्सप्रेस समेत विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं.
इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब सरकार ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जिसे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरु नानक के दर्शन पर चार पुस्तकों का भी लोकार्पण किया.