गवर्नर से आज मिलेगी भाजपा, शिवसेना का रुख साफ नहीं
राउत बोले, भाजपा सरकार बनाने का दावा करे तो ऐतराज नहीं मुंबई : महाराष्ट्र में 13 दिनों से सत्ता बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच बुधवार को इस बात की उम्मीद जगी कि सूबे में जल्द ही नयी सरकार बनेगी. गुरुवार को भाजपा नेता गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. […]
राउत बोले, भाजपा सरकार बनाने का दावा करे तो ऐतराज नहीं
मुंबई : महाराष्ट्र में 13 दिनों से सत्ता बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच बुधवार को इस बात की उम्मीद जगी कि सूबे में जल्द ही नयी सरकार बनेगी. गुरुवार को भाजपा नेता गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे.
इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी. वहीं, शिवसेना का कहना है कि अगर भाजपा नेता गुरुवार को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा करने जा रहे हैं, तो उन्हें सरकार बनानी चाहिए.
वह सबसे बड़ी पार्टी है. हम लगातार यही कह रहे हैं. ढाई-ढाई साल तक सीएम के प्रस्ताव पर अड़ी शिवसेना के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनके नेता उद्धव ठाकरे को भाजपा की तरफ से अभी भी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. हमें सरकार बनाने पर कोई ऐतराज नहीं है.
राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर सहमति हुई थी.
इससे पहले, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने संजय राउत से मुलाकात की. बता दें कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दो दिनों में खत्म होने वाला है. सूत्रों ने बताया कि अगले हफ्ते विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, ताकि नये विधायकों को शपथ दिलायी जा सके.
एनसीपी प्रमुख से मिले राउत
शरद पवार बोले- भाजपा शिवसेना बनाये सरकार हम विपक्ष में बैठेंगे
शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. पवार ने भाजपा और शिवसेना से कहा कि वह महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार का गठन करें. उनकी पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर काम करेगी. कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने एकसाथ चुनाव लड़ा था. हम चाहते हैं कि राजनीतिक स्थिति के बारे में सभी निर्णय आम सहमति से लिए जाएं.
सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले शिवसेना के नेता
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, रामदास कदम समेत छह विधायक मिले. बैठक के बाद रामदास कदम ने कहा कि यह बैठक किसानों के मुद्दे को लेकर थी. हालांकि, भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है. दोनों पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर पैदा हुई तल्खी के बाद बड़े नेताओं की यह पहली मुलाकात है.