6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्‍ट्र में बनेगी किसकी सरकार ? बोली शिवसेना- भागवत और उद्धव के बीच नहीं हुई अभी कोई बातचीत

मुंबई : महाराष्ट्र में 13 दिनों से सत्ता बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच बुधवार को इस बात की उम्मीद जगी कि सूबे में जल्द ही नयी सरकार बनेगी. गुरुवार को भाजपा नेता गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. इधर, शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज कहा कि महाराष्ट्र […]

मुंबई : महाराष्ट्र में 13 दिनों से सत्ता बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच बुधवार को इस बात की उम्मीद जगी कि सूबे में जल्द ही नयी सरकार बनेगी. गुरुवार को भाजपा नेता गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. इधर, शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

राउत ने ठाकरे की शिवसेना विधायकों के साथ बैठक से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस एवं एनसीपी के विधायक ‘‘पाला नहीं बदलेंगे’. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि भागवत और ठाकरे के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

यह पूछे जाने पर कि राज्य में सरकार गठन को लेकर बने गतिरोध के बीच क्या उनके विचार पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने कहा कि मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा. पोर्टफोलियो के समान आवंटन और मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध बना हुआ है. भाजपा ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग खारिज कर दी है.

आपको बता दें कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त होगा. दोनों दलों के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि दोनों दलों के बीच पीछे के दरवाजे से बातचीत चल रही है और सफलता मिलने की उम्मीद है. इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें