पीएम मोदी बोले- धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट! ये कल्पना नहीं, सच्चाई है, अभूतपूर्व है
धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए धर्मशाला पहुंच चुके हैं.हिमाचल प्रदेश में आयोजित वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ! ये कल्पना नहीं, सच्चाई है, अभूतपूर्व है, अद्भुत है. ये हिमाचल प्रदेश का एक स्टेटमेंट है, पूरे […]
धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए धर्मशाला पहुंच चुके हैं.हिमाचल प्रदेश में आयोजित वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ! ये कल्पना नहीं, सच्चाई है, अभूतपूर्व है, अद्भुत है. ये हिमाचल प्रदेश का एक स्टेटमेंट है, पूरे देश को, पूरी दुनिया को कि हम भी अब कमर कस चुके हैं. आज हिमाचल कह रहा है कि हां हम तैयार हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले इस प्रकार के वैश्विक सम्मेलन देश के कुछ ही राज्यों में हुआ करते थे. यहां अनेक ऐसे साथी मौजूद हैं जिन्होंने पहले की स्थितियां देखी हैं. लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं और इसकी एक गवाह यहां हिमाचल में हो रही ये सम्मेलन भी है. निवेशक राज्यों को देखकर निवेश करते हैं कि किस राज्य में कितनी छूट मिल रही है.
पीएम ने कहा कि बेवजह के नियम कायदे, सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है. मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज के ग्लोबल सीनेरियो में, भारत अगर आज मजबूती से खड़ा है, तो इसलिए, क्योंकि हमने अपनी अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स को कमजोर नहीं पड़ने दिया है. हमने मैक्रो-इकॉनमी में अपनी प्रतिबद्धता निरंतर बनाए रखी है और अनुशासन का कड़ाई से पालन किया है.
उन्होंने कहा कि आज भारत में विकास की गाड़ी नई सोच, नई अप्रोच के साथ चार पहिए पर चल रही है. एक पहिया सोसायटी का, जो एस्पायरिंग है. एक पहिया सरकार का, जो नए भारत के लिए एनकरेजिंग है. एक पहिया इंडस्ट्री का, जो डेयरिंग है और एक पहिया ज्ञान का, जो शेयरिंग है.
हिमाचल में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए पहली बार देवभूमि में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट (निवेशक सम्मेलन) शुरू हो रहा है. दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट में देश-विदेश के नामी उद्योग घरानों के उद्योगपतियों सहित 1,720 प्रतिनिधि शरीक हो रहे हैं.
Himachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi arrives in Dharamsala, received upon arrival by CM Jairam Thakur and Union Tourism Minister Prahlad Patel. PM Modi will inaugurate the Global Investor's Meet later today pic.twitter.com/2THUHsoX1c
— ANI (@ANI) November 7, 2019
इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद पटेल और अनुराग ठाकुर समेत उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और विदेशी निवेशक हिस्सा लेंगे.
धर्मशाला के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान (पुलिस ग्राउंड) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. पीएम प्रदर्शनी पंडाल में हिमाचल के उत्पादों का अवलोकन कर रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi at an exhibition organised at Himachal Pradesh Global Investors Meet, 2019 in Dharamshala. State Chief Minister Jai Ram Thakur and Governor Bandaru Dattatreya also present. pic.twitter.com/mX5JWDBdin
— ANI (@ANI) November 7, 2019