Honey Trap: खुफिया जानकारी लीक करने का आरोपी जवान पांच दिन की पुलिस रिमांड में
जयपुर : यहां की एक अदालत ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट को सामरिक महत्व की सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार सेना के जवान को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस की खुफिया इकाई ने जवान विचित्र बेहरा को बृहस्पतिवार को यहां जयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश […]
जयपुर : यहां की एक अदालत ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट को सामरिक महत्व की सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार सेना के जवान को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.
पुलिस की खुफिया इकाई ने जवान विचित्र बेहरा को बृहस्पतिवार को यहां जयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के जाल में फंसकर भारतीय सेना की गोपनीय और सामरिक सूचनाएं कथित तौर पर साझा कर दी थीं.
पुलिस इंटेंलिजेंस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेहरा को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में पुलिस को सौंप दिया. मामले की अगली सुनवाई 11 नवम्बर को होगी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस मामले में हिरासत में लिए गया अन्य जवान रवि नायक भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट के साथ ‘चैट’ किया करता था. लेकिन उसके खिलाफ सूचना साझा करने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि नायक अब मामले में गवाह होगा. उल्लेखनीय है कि सीआईडी इन्टेलिजेन्स ने आईएसआई की महिला एजेंट के मोहपाश में फंसकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा करने के आरोप में पोकरण में तैनात बेहरा को बुधवार को गिरफ्तार किया था.
बेहरा की गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी मिलने पर सीआईडी इन्टेलिजेन्स ने उसकी गतिविधियों की निगरानी की. इस दौरान जानकारी में आया कि विचित्र बेहरा पाकिस्तान एजेंट से फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से निरन्तर सम्पर्क में है तथा सूचनाएं साझा कर रहा है.
विचित्र बेहरा इन सूचनाओं के एवज में पाकिस्तानी एजेंट से धनराशि की मांग करता है तथा वांछित राशि अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करवाता है. पूछताछ के दौरान विचित्र ने बताया कि महिला एजेंट व्हाट्सएेप वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क करती थी. कॉल के दौरान यह महिला अंतरंग बातों में उलझाकर सैन्य जानकारी प्राप्त करती थी.