विज्ञान: डॉ. मंजूला रेड्डी को मिला इस साल का इंफोसिस पुरस्कार, जानिए क्यों दिया जाता है ये अवॉर्ड?

नयी दिल्ली: भारत की वैज्ञानिक और सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलीक्यूलर बायोलॉजी की चीफ साइंटिस्ट डॉ. मंजूला रेड्डी को साल 2019 के इंफोसिस अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया है. डॉ. रेड्डी को ये पुरस्कार बैक्टीरियल सेल वॉल की संरचना और सिंथेसिस को समझने में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है. बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 10:12 AM

नयी दिल्ली: भारत की वैज्ञानिक और सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलीक्यूलर बायोलॉजी की चीफ साइंटिस्ट डॉ. मंजूला रेड्डी को साल 2019 के इंफोसिस अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया है. डॉ. रेड्डी को ये पुरस्कार बैक्टीरियल सेल वॉल की संरचना और सिंथेसिस को समझने में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है. बता दें कि इससे नई एंटीबयोटिक दवाओं के विकास में काफी सहायता मिलेगी.

नए सेल वॉल के निर्माण की दिशा में शोध

जानकारी के मुताबिक लंबे समय से वैज्ञानिकों का ये मानना रहा है कि नयी सेल वॉल के निर्माण के लिए जरूरी है कि मौजूदा सेल वॉल का एक तय पैटर्न के मुताबिक टूटना जरूरी है. लेकिन मुश्किल ये थी कि ऐसा करने वाले तंत्र का अस्तित्व अभी भी काफी उलझन भरे दौर में बना हुआ. जबकि इसके पीछे जो बैक्टीरिया जिम्मेदार हैं उनका पता लगाने के लिए पिछले सौ सालों से भी अधिक समय से अध्ययन जारी है.

एंटीबायोटिक दवाओं के निर्माण में फायदा

ऐसे में डॉ. मंजूला रेड्डी की प्रयोगशाला वो पहली जगह है जहां ऐसे एंजाइम की पहचान की गयी जो सेल वॉल के बनने तथा टूटने की प्रक्रिया को विनियमति करती हैं. वो तंत्र तो नई सेल वॉल के बनने से पहले मौजूद होनी चाहिए. मौजूदा समय में कई एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया जाता है किसी सेल वॉल के अंतिम चरण की पहचान करते हैं.

जानिए क्या है इंफोसिस पुरस्कार की कहानी

इन्फोसिस पुरस्कार प्रतिवर्ष समकालीन शोधकर्ताओं तथा वैज्ञानिकों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए दिया जाता है. पुरस्कारों की घोषणा छह श्रेणियों में की जाती है. जिसमें शामिल है, इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर साइंस, ह्यूमिनिटी, लाइफ साइंस, गणितीय विज्ञान, फिजिकल साइंस और सामाजिक विज्ञान. विजेताओं को स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख यूएस डॉलर की नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version