कांग्रेस नेता अयोध्या मामले में फैसले से पहले करेंगे बैठक, वेणुगोपाल ने किया ये ट्वीट
नयी दिल्ली : कांग्रेस के शीर्ष नेता अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मद्देनजर शनिवार सुबह यानी आज बैठक करेंगे और अपनी आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार सुबह होगी. जबकि यह बैठक रविवार को होनी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के शीर्ष नेता अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मद्देनजर शनिवार सुबह यानी आज बैठक करेंगे और अपनी आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे.
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार सुबह होगी. जबकि यह बैठक रविवार को होनी थी. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक पुनर्निर्धारित की गयी है और अब यह नौ नवंबर को सुबह पौने नौ बजे 10 जनपथ पर होगी. बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी अहम मुद्दों पर पार्टी के नीतिगत फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. बैठक में इस बात पर विचार विमर्श होगा कि अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद पार्टी की अगली रणनीति क्या हो.