#AyodhyaHearing : फैसले से पहले बोले बाबा रामदेव, हिंदू के लिए ना मुसलमान के लिए, जीयें हिंदुस्तान के लिए…
नयी दिल्ली : अयोध्या विवाद के फैसले से पहले आज योग गुरू बाबा रामदेव ने आम लोगों से सद्भावना की अपील करते हुए कहा किहिंदू के लिए ना मुसलमान के लिए, जीयें हिंदुस्तान के लिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी आये, वह सबके लिए स्वीकार्य होना चाहिए. बाबा रामदेव ने […]
नयी दिल्ली : अयोध्या विवाद के फैसले से पहले आज योग गुरू बाबा रामदेव ने आम लोगों से सद्भावना की अपील करते हुए कहा किहिंदू के लिए ना मुसलमान के लिए, जीयें हिंदुस्तान के लिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी आये, वह सबके लिए स्वीकार्य होना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी संस्कृति ही सर्वधर्म सद्भाव की रही है.
बाबा रामदेव ने कहा कि हम बचपन से ही यह गाते आये हैं कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता सद्भाव रखेगी और कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेगी. बाबा रामदेव ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यह जरूरी है कि जनता संयम रखे और फैसले को स्वीकार करे.