#AYODHYAVERDICT: जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें…

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज अयोध्या विवाद मामले में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. पूरे देश की इस फैसले पर नजर है. अबतक फैसले के संबंध में जो प्रमुख बातें सामने आयीं हैं, उसके अनुसार कुछ प्रमुख बातें हैं- 1. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की व्यवस्था करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2019 11:58 AM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज अयोध्या विवाद मामले में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. पूरे देश की इस फैसले पर नजर है. अबतक फैसले के संबंध में जो प्रमुख बातें सामने आयीं हैं, उसके अनुसार कुछ प्रमुख बातें हैं-

1. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की व्यवस्था करने का आदेश केंद्र सरकार को दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण के लिए जगह बनाये.

2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं दूसरी जगह पांच एकड़ जमीन वैकल्पिक जमीन देनी ही होगी. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने फैसले का स्वागत किया है.

3. अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने माना कि 1856 से पहले अंदरूनी हिस्से में हिंदू भी पूजा करते थे. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि 1856 से पहले अंदरूनी हिस्से में हिंदू भी पूजा करते थे. अंदर जाने से रोके जाने पर हिंदू बाहर चबूतरे पर पूजा करने लगे.विवाद के बाद अंग्रेजों ने दोनों हिस्से अलग रखने के लिए रेलिंग बनायी थी. लेकिन हिंदुओं का यह मानना था कि मुख्य गुंबद के नीचे ही गर्भगृह था.

4. कोर्ट ने अपने फैसले के दौरान कहा कि खाली जमीन पर नहीं बनी थी मस्जिद. कोर्ट ने कहा कि खुदाई से निकले सबूतों की अनदेखी नहीं की जा सकती है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में पूरी पारदर्शिता है. कोर्ट ने कहा कि खुदाई में जो कलाकृतियां बरामद हुईं हैं, वह इस्लामिक नहीं हैं, लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा कि सिर्फ संरचना मिलने से भी हिंदुओं के दावे को माना नहीं माना जा सकता.

5. कोर्ट ने कहा कि मस्जिद कब बनेगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कोर्ट ने कहा कि 22-23 दिसंबर 1949 को मूर्ति रखी गयी थी. एक व्यक्ति की आस्था दूसरे का अधिकार न छीने. कोर्ट ने कहा कि नमाज पढ़ने की जगह को हम मस्जिद मानने से मना नहीं कर सकते.

Next Article

Exit mobile version