भारत के सामाजिक ताने – बाने को मजबूत करेगा फैसला : राजनाथ
नयी दिल्ली : अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि इससे देश का सामाजिक ताना बाना और मजबूत होगा. उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुये केन्द्र सरकार को […]
नयी दिल्ली : अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि इससे देश का सामाजिक ताना बाना और मजबूत होगा. उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुये केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही मस्जिद के निर्माण के लिये पांच एकड़ भूमि आवंटित की जाये .
राजनाथ ने ट्वीट किया ,‘‘ माननीय उच्चतम न्यायालय का यह फैसला ऐतिहासिक है . इस फैसले से भारत का सामाजिक ताना – बाना और मजबूत होगा .” उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस फैसले को समभाव और उदारता से लिया जाये . मैं लोगों से इस ऐतिहासिक फैसले के बाद शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील भी करता हूं .”