मंगलुरु: फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाली ये युवती लड़ेगी सिटी कॉर्पोरेशन का चुनाव

मंगलुरू: अधिकांश लोग रोजाना अपने आसपास कई सारी समस्याओं से रूबरु होते हैं. कभी सड़कों पर गड्ढों से सामना होता है तो कभी गंदगी से. घरों में पानी नहीं आता या फिर बहुत गंदा पानी आता है. लोग इन समस्याओं के लिए व्यवस्था, प्रशासन या सरकार को कोसते हैं और आगे निकल जाते हैं या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 2:33 PM

मंगलुरू: अधिकांश लोग रोजाना अपने आसपास कई सारी समस्याओं से रूबरु होते हैं. कभी सड़कों पर गड्ढों से सामना होता है तो कभी गंदगी से. घरों में पानी नहीं आता या फिर बहुत गंदा पानी आता है. लोग इन समस्याओं के लिए व्यवस्था, प्रशासन या सरकार को कोसते हैं और आगे निकल जाते हैं या फिर अपनी किस्मत को ही दोष देने लग जाते हैं. लेकिन इनमें से कितने लोग हैं जिन्होंने कभी सोचा होगा कि इसमें बदलाव लाया जाए या हालात सुधारे जाएं.

चलिए, सुधार की बात नहीं करते हैं, कितने लोग ऐसे होंगे जिन्होंने जिम्मेदार नागरिक की तरह सही जगह पर जाकर इसकी शिकायत की होगी. शायद कभी नहीं. क्यों? जवाब नहीं होगा.

फूड डिलीवरी गर्ल लड़ेगी चुनाव

ऐसा नहीं है कि सुधार नहीं किया जा सकता. या ऐसा भी नहीं कि बदलाव नहीं लाया जा सकता है. कोशिश भर करने की देर है. भले ही अधिकांश लोग ये कोशिश नहीं करते लेकिन कुछ लोग हमारे समाज में ऐसे भी मौजूद हैं जिन्होंने व्यवस्था को बदल दिया या ऐसा करने का इरादा रखते हैं. चलिए आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत से मिलवाते हैं जिन्होंने अपनी सोसायटी में बदलाव लाने के लिए स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

हैरानी होगी कि, भला चुनाव लड़ने में क्या बहादुरी. दरअसल, जिन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया वो एक महिला हैं और फूड डिलीवरी कंपनी में काम करती हैं. रोजाना सैकड़ों घरों में जाकर उन्हें उनका पंसदीदा खाना पहुंचाती हैं. नाम है मेघना दास. मंगलुरु (कर्नाटक) की रहने वाली हैं.

समस्या खत्म करना प्राथमिकता

मेघना दास, जोकि मंगलुरु में एक फूड डिलीवरी कंपनी में वितरण एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं, उन्होंने फैसला किया है कि वो मंगलुरु में सिटी कॉर्पोरेशन का चुनाव लड़ेंगी. अपने फैसले के बारे में मेघना का कहना है कि, हाल ही में मैं शहर की खराब सड़कों की वजह से बाइक सहित गिर गयी थी. महिलाओं की सुरक्षा भी यहां बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि मैं रोजाना काफी ट्रैवल करती हूं और जानती हूं कि शहर की मूल समस्याएं क्या हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि मैं लोगों की समस्याओं को हल करके उनकी सेवा कर सकती हूं.

कांग्रेस के टिकट पर लड़ेगी चुनाव

मेघना दास ने बताया कि मैं कांग्रेस के टिकट पर मन्नगुड्डा वार्ड (वार्ड नंंबर-28) से चुनाव लड़ रही हूं. उनका कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे ये मौका मिल पाएगा लेकिन खुश हूं कि भगवान की कृपा से ऐसा होने जा रहा है. मेघना ने बताया कि मेरे वार्ड में मैंने बहुत सारी समस्याएं देखीं है और चाहती हूं कि भविष्य में ये सबसे अच्छा वार्ड बने.

Next Article

Exit mobile version