नयी दिल्ली : नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और संसद सदस्य स्वप्न दास गुप्ता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रबंधन को दो सुझाव सौंपे है.पहले सुझाव के तहत उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरी परियोजना सार्वजनिक योगदान से पूरी हो. इसके निर्माण के लिए किसी भी तरह का सार्वजनिक धन का उपयोग न हो. दूसरे सुझाव में उन्होंने कहा कि बड़ी परियोजना के हिस्से के रूप में अयोध्या में एक उच्च श्रेणी का सार्वजनिक अस्पताल बनाया जाना चाहिए. जहां सभी तरह के रोगियों का इलाज हो सके. स्वप्न दास गुप्ता ने ट्वीट कर यह सुझाव दिये हैं.
Two suggestions for those entrusted with managing the Ayodhya Ram temple construction:
1) The whole project should be undertaken with public contributions. No public funds should be used. 2) A top class public hospital should be made for Ayodhya as part of the larger project.— Swapan Dasgupta (@swapan55) November 10, 2019